सलमान खुर्शीद, बॉलीवुड निर्माता विनोद बच्चन, सोनू के टीटू की स्वीटी प्रसिद्ध अभिनेता सन्नी सिंह, अक्षय सेठी, ग्रीश बिंद्रा, शिबानी कश्यप, रोज़ीअहलुवालिआ, सिमरन आहूजा, एवं आई.ऐ.एस. अफसर सत्यजीत राजन जैसे दिग्गजों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चाँद
लगा दिए ।
विशेषज्ञों एवं सहभागियों की मदद से परविर्तन का लम्बा एवं संघर्षपूर्ण सफर पूरा करके प्रतियोगी यहाँ
तक पहुंची । कड़े प्रशिक्षण, फोटो शूट एवं दौरों ने आजस्टेज तक पहुंची हर प्रतियोगी को हर पहलु पर तैयार किया । जिन प्रतियोगियों ने स्टेज पर अपना परचम लहरा सबके दिलो को जीता उनका नाम है :
1. निहारिका पाहवा
2. रुकैया
3. नेहा विश्व्कारकर्मा
इन सभी ने कड़ी मेहनत एवं संघर्ष से इन पदों को हासिल किया ।
ईवा इंडिया के फिनाले ने काफी अन्य रोचक ख़िताब भी रखे । मिस कैटवाक का ख़िताब जितने वाली बनी नेहा विश्व्कारकर्मा, मिस कंगनिअल का ख़िताब निहारिका पाहवा ने जीता, मिस टूरिज्म के ख़िताब से देविका पारेक को नवाजा गया । इनके आलावा भी काफी अन्य ख़िताब इस भव्य एवं शानदार कार्यक्रम मेंदिए गए।