जिसमें ग्रहलक्ष्मी क्वीन का खिताब डॉक्टर तानया को ग्रहलक्ष्मी क्वीन , रीना को फृसट रनरअप का खिताब इंदु गरग को ग्रहलक्ष्मी क्वीन सेकंड रनरअप का खिताब दिया गया । इसके इलावा सरीता को मधुबाला का , परीति को रविना टंडन का , रीतू मोंगा को सुशमिता सेन का , शिवानी वरमा को शिरीदेवी का , सुनिता अटरी जी को माधुरी दीक्षित का टाइटल देकर सम्मानीत किया गया। इस अवसर पर ग्रहलक्ष्मी द्वारा बम्पर प्राइज घोषित किया गया जो की लक्की ड्रा द्वारा शालिनी आरया ने जीता एवं दो लक्की डिप्स भी निकाले गए ।
इस मोके पर जाने माने एकटर एंव डारेक्टर परमोद शृमा राना मुख्य अतिथि रहे । राना जी अभी तक हजारों गाने डारेक्ट कर चुके है। वह गुरदासमान , रोशन पि्ंस , सतिंदर सरताज , लखविंदर वडाली, मनंत नूर जैसे जाने माने सैंकड़ों सिंगरस के लिए विडिओ डारेकट कर चुके हैं। इसके ईलावा टीसिरीस की मशहूर सिंगर शीनू एंव रास डायमंड के डारेक्टर नीतेश गृग विशेष अतिथी रहे । महिलाओ ने बरसात के ऊपर गाने गाए एवं डांस किया | | पूनम सहगल ने बताया की क्लब द्वारा प्रतेक सांस्कृतिक अवसर पर सदस्यो द्वारा मिलजुलकर प्रोग्राम मनाए जाते