जीवन की कठिनाईयों से जूझती एक लड़की की कहानी : ‘बेबी’
15/12/2019 एस.पी. चोपड़ा, चंडीगढ़ : पंजाब कला भवन में सोमवार 16 दिसम्बर को शाम 6 बजे पंचम सोसाइटी फॉर आर्ट कल्चर एजुकेशन एंड अप लिफ्टिंग गुरप द्वारा ओर देश के महान नाटककार विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक ‘बेबी’ का मंचन किया जाएगा। जो जीवन की कठिनाईयों से जूझती एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे समाज से कदम कदम पर तिरस्कार मिला है. हालातों ने बचपन छीनकर कम उम्र में ही ज़िम्मेदारियों का बोझ कंधो पर डाल दिया. फ़िल्मों में एक्स्ट्रा के तौर पर काम करने वाली बेबी अपने प्रिय लेखक भूषण चंदा के उपन्यासों में खोई रहती है और दुनिया को उनके किरदारों के दृष्टिकोण से देखती है. इस चकाचौंध से भरी दुनिया में बेबी का अपना जीवन नीरस है. उसकी ज़िन्दगी शिवप्पा, राघव और कर्वे जैसे नाटक के अन्य किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है.