निर्णायक मंडल में डॉ विभा बावा, डॉ शालिनी,हेमन्त मेहता ,अंजना शर्मा व दावीआना रहे , शो के आयोजक फैशन इंडस्ट्री के जाने माने प्रशांत शर्मा रहे व मुख्य अतिथि रहे शोबिज़ इंडस्ट्री व ब्यूटी अकेडमी सृजनकर्ता डॉ अजय शर्मा।
प्रशांत ने बताया कि मॉडलिंग शानदार करियर बनकर उभर रहा है व युवाओं का रुझान भी इस ओर बढ़ रहा है इसीकारण लगातार 7 सफल सीजन द्वारा हम नवोदित मॉडल्सको हम नेशनल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान कर रहे है, सीजन 7 में 100 से अधिक कंटेस्टेंट्स से प्रतिस्पर्धा कर यह 6 विनर धमाल मचाने को तैयार हैं । प्रशांत ने बताया कि पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री आजकल नए आयामों को छू रही है व नए टैलेंट की खासकर मॉडल्स ,एक्टर्स ,फैशन मॉडल्स, किड्स मॉडल्स की डिमांड को देखते हुए हम 2020 में कई ऐसे और प्लेटफार्म नार्थ इंडिया के युवाओं व किड्स को प्रदान करेंगे ।